लाडपुरा में भागवत कथा के पांचवें दिवस की पूजा अर्चना के साथ सात दिवसीय कथा में छप्पनभोग

By :  vijay
Update: 2025-01-23 15:40 GMT


लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे के चारभुजा मंदिर परिसर में श्रीमद भागवत कथा के पांचवें दिवस गुरुवार को राकेश मिश्रा जी महाराज ने बताया की कान्हा आये ,गोकुल की गलियों में माखन खा गयो माखन चोर नटखट नटखट नंदकिशोर कथा में गोवर्धन जी प्रगट हुए , महिलाओं ने गोवर्धन जी का पूजन किया। कथा के दौरान भजनों पर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। श्रद्धालुओं की ओर से प्रभुजन्म पर समर्पित छप्पनभोग का प्रसाद वितरित हुआ। इस भागवत कथा के दौरान मंदिर मंडल के मुख्य संरक्षक ठाकुर रणजीत सिंह शक्तावत, नंदकिशोर जी सनाढ्य, सत्यनारायण सुथार, भैरू जी सनाढ्य, कैलाश जी सोडाणी, सत्यनारायण गगरानी, शंभू जी धाकड़, भगवान जी सुथार, मोडू जी माली, श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ,मदन लाल जी शर्मा प्रहलाद जी खजुरिया मध्य प्रदेश गोपाल जी कांकरिया तलाई, कथा श्रवण के लिए लाडपुरा सहित आसपास के गांवों में खोखरा, डामती अमरतिया, चितोडिया, भारेंडा सहित अन्य गांवों के श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण का लाभ लिया। कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। चारभुजा नाथ मन्दिर परिसर में प्रतिदिन कथा का आयोजन 19 से 25 जनवरी तक दोपहर 12:15 से शाम 3:15 तक रखा जा रहा है।25 जनवरी को परसादी के साथ ही भागवत कथा का समापन होगा ।

Similar News