भीलवाड़ा। श्री सनातन ब्राह्मण महासंघ फाउंडेशन भीलवाड़ा का फागोत्सव आजाद नगर गौतम आश्रम में रविवार को अत्यंत उत्साह के साथ संपन्न हुआ। आजाद नगर गुर्जर गौड़ समाज के अध्यक्ष गोपाल जी शर्मा और अधिवक्ता हेमेंद्र जी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।अतिथि के तौर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के शहर अध्यक्ष योगेश त्रिवेदी , बसंत शर्मा , अखिलेश शर्मा, कर्मेश व्यास, जगदीश व्यास थे ।
भजन गायक लखन पाराशर ने अपने मधुर भजनों पर सभी को थिरकाया व 7 वर्ष की बालिका पयोधि शर्मा ने भी अपनी गायकी से सभी को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम में संगठन के कार्यकर्ता शुभम नारानिया को गिनीज बुक में सबसे कम समय 21 मिनिट में सुंदरकांड का रिकॉर्ड बनाने पर सम्मानित किया गया ।