भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बड़लियास कस्बे में दो कारों की भिड़ंत में दंपती घायल हो गया। दंपती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, बड़लियास में अल्टो और स्विफ्ट कारों की भिड़ंत हो गई। एक कार में सवार बड़लियास निवासी नारायण पुत्र भंवर ओड व उसकी पत्नी चांदी ओड घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।