
भीलवाड़ा नवयुवक मंडल महिला आश्रम माली खेड़ा ने महान समाज सुधारक महात्मा ज्योति बा फुले जयंती के उपलक्ष में गौ सेवा की गई।उपाध्यक्ष भंवर ढिबरीया के नेतृत्व में गौ सेवा करते हुवे आस पास के श्रेत्र में स्थित निराश्रित गौवंशो को चारा डलवाया गया।चारा डालने में सुमित तुनवाल,दिनेश कुमार माली,राजू ढिबरीया,निर्मल वैष्णव,नारायण माली,शंभू लाल कुम्हार,चांदमल,राहुल,धनराज उपस्थित रहे।