पार्क के विकास के लिए स्थानीय समितियों व सोसाइटियों को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए: विधायक कोठारी

By :  vijay
Update: 2025-04-29 18:51 GMT
पार्क के विकास के लिए स्थानीय समितियों व सोसाइटियों को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए: विधायक कोठारी
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने नगर निगम द्वारा संचालित पार्को के रखरखाव, विकास व सौंदर्य करण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा।  कि, पत्र में लिखा कि, शहर की सौंदर्यता को पार्क निखारते है, लेकिन जब यही पार्क रखरखाव के अभाव में वीरान हो जाते है तो शहर के लोगो के लिए हँसी का पात्र व स्थानीय प्रशासन की विमुखता को दर्शाते हैं। वर्तमान बजट में भीलवाड़ा को आगामी 3 वर्षो में क्लीन, ग्रीन इको सिटी के रूप में विकसित करने हेतु सरकार द्वारा घोषणा की गई है। नगर निगम द्वारा पार्को के रखरखाव हेतु भीलवाड़ा के 130 पार्को को आठ जोन में बांटकर इनको संबंधित संवेदक, समिति को आवंटित किया तथा प्रतिमाह उक्त संवेदकों, समितियों को एक निश्चित राशि पार्को के रखरखाव के लिए प्रदान की जाती है।

नगर निगम द्वारा 130 पार्को में 35 संवेदक/ समितियों को प्रदान किये गये हैं लेकिन उक्त 35 समितियों में से केवल 2 संवेदक/समिति को आधे पार्क आवंटित किये गये हैं, जिसमें संवेदक महेन्द्र कुमार मीणा को 42 पार्क व मैसर्स दिवाकर कंस्ट्रक्शन को 29 पार्क आवंटित किये गये हैं। पार्क बच्चों को शारीरिक रूप से सक्रिय रहने, सामाजिक कौशल विकसित करने और प्रकृति के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।

कई बार नगर निगम के अधिकारियों को पार्कों को स्थानीय समितियों व सोसाइटियों को प्रदान करने के लिए कहा गया, जिससे पार्को का चहुमुखी विकास हो पायेगा, स्थानीय होने के कारण पार्कों से उनका एक लगाव होता है, लेकिन नगर निगम द्वारा स्थानीय समितियों व सोसाइटियों को नजरंदाज किया जा रहा है। संवेदकों के माध्यम से पार्कों का रखरखाव करने से शहर के अधिकांश पार्क आज रखरखाव के अभाव में वीरान व सूनसान दिख रहे है। नगर निगम के अधिकारियों को पाबन्द कर नगर निगम के अधीन आ रहे पार्कों का पुनः टेण्डर कराते हुए स्थानीय समितियों व सोसाइटियों को प्राथमिकता दी जाए, किसी भी एक संवेदक या समिति को 5 से अधिक पार्क अलॉट न हो, उक्त पाकों की हर माह जाँच कर कार्य संतोषप्रद न होने की स्थिति में उक्त संवेदक या समिति को ब्लैकलिस्टेड करते हुए उन पर वित्तीय अधिभार भी लगाया जाए। 

Tags:    

Similar News