भीलवाड़ा हलचल अब एप स्टोर पर

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के साथ ही देश और प्रदेश की सटीक और सच्ची खबरों के लिए अब एन्ड्रायड के साथ साथ भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप एप्पल स्टोर पर भी उपलब्ध हो गया है।
पिछले दस साल से भीलवाड़ा हलचल ने अपने शहर के लोगों के बीच पुख्ता खबरों के लिए पैठ बनाई है। अब तक प्ले स्टोर पर भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, राजसमंद, अजमेर के साथ ही प्रदेश व देश भर के करीब 8 लाख पाठक जुड़े हुए है। शहर का पहला न्यूज एप भीलवाड़ा हलचल एप्पल स्टोर पर भी अब उपलब्ध हो गया है। एप्पल मोबाईल पर अब भीलवाड़ा हलचल की ताजा खबरें भी पाठकों तक भी पहुंच पाएगी। इसके लिए एप स्टोर पर जाकर भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप को डाउनलोड करें।
विज्ञापनदाता भी अपने उत्पादों की ब्रांडिंग अब आसानी और आकर्षक डिजाईनों में कर सकेंगे।
वाट्सअप चैनल पर भी
भीलवाड़ा हलचल वाट्सअप चैनल पर भी शहर की हर ताजा खबर उपलब्ध करा रहा है। आप वाट्सअप चैनल से भी ताजा खबरों के लिए जुड़ सकते है।