
भीलवाड़ा बीएचएन। बदनौर थाने के भादसी क्षेत्र स्थित चरागाह में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग पर दो दमकलों की मदद से काबू पा लिया गया।
बदनौर थाने के एएसआई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर भादसी चरागाह भूमि में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इस सूचना पर ग्रामीणों के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसींद व ब्यावर से दो दमकलों को मौके पर बुलवाया गया, जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग चार सौ से पांच सौ मीटर के दायरे में फैलने से घास व पेड़ जल गये।