भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की कोटड़ी पुलिस ने गारनेट के अवैध ठिकाने पर दबिश देकर दो मशीनें डिटेन की है।
कोटड़ी पुलिस ने बताया कि गुरुवार को गाडरीखेड़ा क्षेत्र में चल रहे गारनेट के अवैध ठिकाने पर दबिश दी। मौके पर मिली दो सेपरेटर मशीनों को डिटेन कर लिया गया।