भगवान महावीर स्वामी की जयंती हर्षोल्लास के साथ बनाई गई

By :  vijay
Update: 2025-04-10 15:25 GMT
भगवान महावीर स्वामी की जयंती हर्षोल्लास के साथ बनाई गई
  • whatsapp icon

गंगरार "भगवान महावीर स्वामी के बताएं मार्ग हमको प्रेरणा दे रहे है" उपरोक्त विचार महावीर इंटरनेशनल के मुख्य संरक्षक ओम प्रकाश ने गुरुवार को वर्धमान स्थानक भवन में भगवान महावीर स्वामी की 2624वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह जैसे सिद्धांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा बताए गये उपदेश

आज भी समाज को नैतिकता, करुणा और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे रहे है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जैन समाज एवं महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि महावीर स्वामी की शिक्षाओं के द्वारा ही जीवन में शांति व संतुलन स्थापित हो सकता है। इस अवसर पर अखिल भारत वर्षीय श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा के उप प्रधानमंत्री मधुसूदन शर्मा ने भगवान महावीर स्वामी के अनेकांतवाद के सिद्धांत को निरूपित करते हुए कहा कि हर समस्या का समाधान अनेकांतवाद के सिद्धांत में ही निहित है। समारोह में प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत व ग्रामपंचायत प्रशासक प्रतिनिधि बालकृष्ण शर्मा ने भी महावीर स्वामी की जयंती पर विचार व्यक्त करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम व लघु नाटिका के बाल कलाकारों के साहस व प्रभावी प्रदर्शन को प्रेरणादाई बताया। समारोह में रेल्वे स्टेशन उपनगर जैन समाज के मंत्री अशोक कुमार कोचिटा ने महावीर स्वामी के आध्यात्मिक मार्ग पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जैन समाज के बाल कलाकारों ने भगवान महावीर स्वामी पर कविताएं व गीतो की प्रस्तुतियां दी वहीं दूसरी ओर गीतकार सुजान मल सुराणा ने "संदेश सुहाना है, भगवान महावीर को पाना है "गीत गाकर समारोह को ऊंचाइयां भी प्रदान की। समारोह का संचालन जैन समाज के मंत्री सागरमल सुराणा ने किया। इस अवसर पर वीणा सुराणा के नाट्य निर्देशन में बाल रुप मे संगम ग्वाला के त्याग व दान का महत्व प्रतिपादित करते हुए शालीभद्र के चरित्र पर परी, लावण्या एवं सुहानी सुराणा तीनों नन्ही बालिकाओं पात्र बनकर खीर का दान करते हुए त्याग की भावना को प्रतिपादित किया। समारोह में 22 वे तीर्थंकर भगवान नेमी नाथ के वैराग्य भाव व जीव दया पर आधारित लघु नाटिका का प्रभावी मंचन किया। इससे पूर्व जैन समाजनो द्वाराअपने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखकर प्रातः प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्गों से निकलते हुए महावीर स्वामी के जयकारों का उद्घोष किया। उसके बाद प्रार्थना वर्धमान स्थानक भवन में हुई। इसके साथ ही शोभायात्रा वर्धमान स्थानक भवन से बैण्डबाजो के साथ प्रारम्भ होकर भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर सजाकर जय निनाद करते हुए व महिलाओ द्वारा गीत गा नारे लगाते हुए पूरबियों का मोहल्ला, तालाब रोड, हायर सेकेंडरी स्कूल रोड ,बस स्टैंड, सदर बाजार ,माहेश्वरी मोहल्ला, हेडगेवार मोहल्ला तथा सुथारो का मोहल्ला होते हुए भगवान आदिनाथ मंदिर पहुंच शोभायात्रा का समापन हुआ, जहां भगवान आदिनाथ की आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर उपखंड क्षेत्र के कई व स्थानीय जैन समाजजन उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News