
भीलवाड़ा| पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट गुरुवार को कारोई स्थित सांवरिया हनुमान मंदिर पहुंचे। महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में हनुमानजी महाराज के दर्शन किए। इस दौरान राजेंद्र त्रिवेदी, लखन काकानी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष बृजेश काकानी, गाडरमाला सरपंच बद्री जाट, कोचरिया के पूर्व सरपंच शंकर कुमावत, पंडित ओमप्रकाश व्यास, विकास त्रिपाठी, , जगदीश माली उपस्थित थे। महंत बाबूगिरी महाराज ने जाट को था बनाए जहर मंदिर के8 रूप रेखा बताए हुए पौधारोपण की जानकारी भी दी।