हनुमान जन्मोत्सव मनाया

By :  prem kumar
Update: 2025-04-16 12:25 GMT
हनुमान जन्मोत्सव मनाया
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा BHNउड़ान क्लब के तत्वावधान में क्लब सदस्या उषा मानसिंहका के निजी निवास पर क्लब संरक्षक प्रतिभा मानसिंहका की अध्यक्षता में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। उषा मानसिंहका व द्रोपदी मानसिंहका द्वारा सभी मेम्बर्स को तिलक लगाकर व मोली बांधकर स्वागत किया गया।

सभी मेम्बर्स द्वारा केसरिया सिंदूरी परिधान धारण कर सुन्दर काण्ड का पाठ का आंनद लिया गया। बजरंगबली हनुमान के भजन गाए गए, महाआरती कर खीर व रबड़ी के प्रसाद का भोग लगाया गया। हनुमान जी के अनेक नामों पर गेम्स खेलें गये। वीर हनुमाना अति बलवाना, छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, राम न मिलेंगे हनुमान के बिना आदि भजनों पर सभी मेम्बर्स ने झूमते हुए हर्षाेल्लास से हनुमान जन्मोत्सव मनाया।

इस अवसर पर नीलू वागरानी, सुमन अग्रवाल, रितु मानसिंहका, दीपिका निमोदिया, आभा मित्तल, बीना अग्रवाल, सरला शर्मा, उषा अग्रवाल, मृदुला जैन, सपना अग्रवाल, नीता जैन, कीर्ति संगतानी, पुनिता अग्रवाल, नीरू अरोड़ा आदि मेम्बर्स उपस्थित थे।

Similar News