कथक, बोलीवुड,राजस्थानी जैसी विभिन्न नृत्य शैलियों द्वारा मनभावन प्रस्तुतियां दी

Update: 2025-04-16 13:54 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा।  ग्रीनवैली कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन पांसल रोड़,  में साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम के तीसरे दिवस महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर माला पानेरी के निर्देशन एवं सानिध्य में आशुभाषण, साड़ी ड्रेपिंग,साफा बांधो,एकल नृत्य प्रतियोगिताएं सम्पादित हुई। आशुभाषण में वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर विषय दिये गये जिसमें अंजना टहलानी प्रथम, युवराज भट द्वितीय तथा राजेश तृतीय रहे‌। साड़ी ड्रेपिंग में अनुपमा वर्मा प्रथम,रीना मीणा द्वितीय, अनुराधा तृतीय रही।साफा बांधों में रणजीत सिंह,नीतिराज द्वितीय, अर्जुन सिंह तृतीय रहे।एकल नृत्य में पूजा तोमर प्रथम,पूजा वैष्णव द्वितीय,रीना मीणा तृतीय रही। प्रतियोगिता में कथक, बोलीवुड,राजस्थानी जैसी विभिन्न नृत्य शैलियों द्वारा मनभावन प्रस्तुतियां दी गई। प्रतियोगिता सुचारू रूप से संपन्न करवाने में मीनाक्षी मीणा, प्रीति अरोड़ा, डॉ शशि जैन,तृप्ति जैन ने सहयोग दिया। कार्यक्रम प्रभारी शीला टेलर एवं श्वेता भाल रही।

Similar News