पत्थर की कोट तोड़ी, मारपीट कर किया जातिगत अपमानित, आठ के खिलाफ केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बिजौलियां थाना इलाके में आठ लोगों ने खेत पर बनाई जा रही पत्थर की कोट तोड़ दी ओर एक खेत मालिक के साथ मारपीट कर उसे जातिगत अपमानित किया। इस घटना को लेकर पीडि़त ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
बिजौलियां पुलिस के अनुसार, कास्यां निवासी सीताराम पुत्र नंदा बलाई ने शंभू बाई पत्नी भोजा गुर्जर, कमलेश पुत्र भोजा गुर्जर, बाबू, भैंरू, अलोल, कविता, हेमराज गुर्जर व चित्तौडग़ढ़ जिला निवासी कैलाश के खिलाफ रिपोर्ट दी।
पुलिस ने बताया कि सीताराम ने 15 अक्टूबर 1983 को मांगीलाल गुर्जर से स्टांप पर जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर 15 अप्रैल यानि मंगलवार को पत्थर की कोट करवा रहा था। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ये आरोपित आये। इनके पास लाठियां व कुल्हाडिय़ां थी। इन लोगों ने कोट को तोड़ दी और सीताराम के साथ जातिगत गाली-गलौच कर मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।