भीलवाड़ा । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के माउंट आबू स्थित ज्ञान सरोवर परिसर में 1 से 5 मई 2025 तक “वैश्विक शांति एवं सद्भाव के रूप में मीडिया की भूमिका” विषय पर मीडिया महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इस महा सम्मेलन में समाचार पत्र पत्रिकाओं, रेडियो तथा टीवी चैनल के मालिक, संपादक सीईओ, डायरेक्टर, ब्यूरो प्रमुख, मुख्य संपादक, प्रेस रिपोर्टर, संवाददाता, फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर, एंकर, सूचना प्रसारण मंत्रालय के मंत्री तथा अधिकारी, सूचना तथा जनसंपर्क मंत्री, जनसंपर्क अधिकारी, न्यूज एजेंसीज, सोशल मीडिया, मीडिया प्रोफेसर आदि भाग ले सकते हैं।
सम्मलेन के दौरान भोजन एवं आवास की व्यवस्था ज्ञान सरोवर परिसर में रहेगी । सम्मलेन का रजिस्ट्रेशन आर के कोलोनी, छोटी पुलिया के पास स्थित ब्रह्मकुमारिज के सेवा केंद्र पर संपर्क कर कराया जा सकता है| रजिस्ट्रेशन का कोई शुल्क नहीं है।