राजस्थान पुलिस दिवस पर आयोजित रेंजस्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

By :  prem kumar
Update: 2025-04-17 14:02 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान पुलिस दिवस 2025 पर 17 अप्रैल को अजमेर में आयोजित रेंज स्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया।

अजमेर रेंज स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भीलवाडा के राजेंद्रमार्ग स्कूल के कक्षा 11 के छात्र अजय सिंह शक्तावत प्रथम, सुश्री कात्यायनी माणम्या राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष नगर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि एस स्टीवर्ड मोरिस स्कल के कक्षा 10 के छात्र वैभव सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। उप महानिरीक्षक अजमेर रेंज ओमप्रकाश ने प्रथम रहे छात्र अजय सिंह को 5 हजार व तृतीय रही छात्रा कात्यायनी को दो और वैभव को 500 रुपये के नकद ईनाम व प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

उधर, भीलवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही छात्रा सुश्री लविना धनकानी एवं सांत्वना पुरस्कार विजेता छात्रा सुश्री अजरा बानू स्वास्थ्य कारणो से रेंज स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में शामिल नही हुई। 

Similar News