भामाशाह के सहयोग से बनी अत्याधुनिक लाइब्रेरी का लोकार्पण

दिनेश साहू आसीन्द आसींद : क्षेत्र के पांडरू गांव में स्वर्गीय मांगीलाल गुर्जर एवं सवाईराम कुमावत की पुण्य स्मृति में भामाशाहों के सहयोग से निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी का लोकार्पण सोमवार को किया जाएगा। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी।
लाइब्रेरी का उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में संसाधन और उचित वातावरण प्रदान करना है। यह पुस्तकालय आधुनिक तकनीकी संसाधनों, संदर्भ सामग्री और अध्ययन कक्षों से सुसज्जित होगा, जिससे यहां के विद्यार्थियों को शहरों की तरह सुविधा मिल सकेगी।
ग्रामवासियों और क्षेत्रीय शिक्षाविदों ने इसे एक ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को संवारने में बड़ी मदद मिलेगी।

