कपासन में सूरज माली प्रकरण पर गरमाया माहौल, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर ने कहा आज फैसला होकर रहेगा
भीलवाड़ा/कपासन (हलचल)।
सूरज माली प्रकरण को लेकर कपासन में जारी सर्व समाज का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। इसी बीच आज शुक्रवार शाम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव धीरज गुर्जर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कपासन के धरना स्थल पर पहुंचेंगे।
धीरज गुर्जर ने कहा कि यह मामला अब आर–पार की लड़ाई का रूप ले चुका है और आज धरना स्थल पर कोई बड़ा फैसला होकर रहेगा। उन्होंने भाजपा विधायक पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ित सूरज माली को न्याय दिलाना कांग्रेस की प्राथमिकता होगी।
गौरतलब है कि पानी मांगने पर हुए विवाद में सूरज माली के साथ मारपीट की गई थी, जिसमें उसके हाथ–पैर तोड़ दिए गए थे। इस अमानवीय घटना के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए सर्व समाज के बैनर तले लगातार धरना–प्रदर्शन किया जा रहा है।
धरना स्थल पर पहले भी कई दौर की वार्ताएं हुईं, लेकिन प्रशासन व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की ओर से ठोस कार्रवाई न होने से आंदोलन और उग्र होता जा रहा है। आरोपी पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित को न्याय की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं।
आज धीरज गुर्जर का सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पहुंचना आंदोलन को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब यह केवल सूरज माली का ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की अस्मिता और न्याय का सवाल है।
