अरावली संरक्षण को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-12-19 13:40 GMT



भीलवाड़ा। अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर द ग्रीन एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन सोसायटी, भीलवाड़ा के तत्वावधान में आज राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन अक्षत कुमार सिंह एसडीएम सिटी, भीलवाड़ा को सौंपा गया।

संस्था सचिव कुलदीप शर्मा शम्भुगढ़ ने बताया ज्ञापन में अरावली पर्वतमाला के पर्यावरणीय महत्व को रेखांकित करते हुए बताया गया कि यह क्षेत्र भू-जल रिचार्ज, जैव विविधता संरक्षण, जलवायु संतुलन एवं मरुस्थलीकरण रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वर्तमान परिस्थितियों में अरावली क्षेत्र में अवैध खनन, अतिक्रमण एवं वृक्ष कटाई जैसी गतिविधियों से इसके अस्तित्व पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है।

संस्था अध्यक्ष पवन त्रिपाठी ने राष्ट्रपति महोदय से आग्रह किया कि अरावली पर्वतमाला को राष्ट्रीय पर्यावरण धरोहर घोषित किया जाए, इसके संरक्षण हेतु सख्त और स्पष्ट नीति बनाई जाए, क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जाए तथा जनभागीदारी के साथ वृहत वृक्षारोपण एवं पुनर्जीवन योजनाएं लागू की जाएं।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष पवन त्रिपाठी, संस्था सचिव कुलदीप शर्मा, समाज सेवी राघव कोठारी, अधिवक्ता अजय नोलखा, अधिवक्ता रवि तिवाड़ी, अधिवक्ता अविनाश सारस्वत सहित कई पर्यावरण प्रेमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सोसायटी ने विश्वास व्यक्त किया कि राष्ट्रपति महोदय के मार्गदर्शन व हस्तक्षेप से अरावली पर्वतमाला के संरक्षण की दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

Tags:    

Similar News