शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए : अवस्थी

Update: 2025-09-26 12:50 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)।

स्थानीय टाउन हॉल में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन के पहले दिन पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी ने शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की जोरदार मांग उठाई। उन्होंने कहा कि शिक्षक जब प्रशासनिक और अन्य कार्यों में उलझ जाते हैं तो शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होती है।

सम्मेलन का उद्घाटन श्रद्धेय जयदेव  पाठक के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। पहले सत्र में मुख्य अतिथि कृष्णराज सिंह और मुख्य वक्ता अशोक व्यास रहे। जिला सभा अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने स्थानांतरण व शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर जानकारी दी।

दूसरे सत्र में संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रसाद माणम्या ने संगठनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। विधायक अशोक कोठारी ने शिक्षकों की भूमिका पर विचार रखे, जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सुथार ने नई शिक्षा नीति पर चर्चा की। सह प्रांत कार्यवाह भगवान दास जीनगर ने शिक्षकों से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और संस्कारों पर भी ध्यान देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में जिला व उपशाखाओं के पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अंत में विनोद झंवर ने आभार व्यक्त किया।


Similar News