भीलवाड़ा बीएचएन। भगवानपुरा गांव के पास अचानक सामने आई भैंस से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन जने घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, भगवानपुरा निवासी अवतार 19 पुत्र मोहरसिंह बंजारा, अनिता 21 पत्नी दीवान बंजारा व दिलखुश 15 पुत्र बहादुर बंजारा बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान गांव के पास ही अचानक भैंस सामने आने से बाइक टकरा गई। हादसे में उक्त तीनों जने घायल हो गये। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।