विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति, सर्व हिन्दू समाज, आदर्श नगर बस्ती की बैठक संपन्न

Update: 2026-01-14 14:29 GMT

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले आगामी 25 जनवरी के विराट हिंदू सम्मेलन की पूर्व तैयारी को लेकर विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति, सर्व हिन्दू समाज, आदर्शनगर बस्ती, भीलवाड़ा द्वारा आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने विचार साझा किए और संकल्प लिया कि शताब्दी वर्ष का यह सम्मेलन क्षेत्र में हिंदू गौरव और एकता का प्रतीक बनेगा। बैठक में कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और जिम्मेदारी सौंपी गईं।

बैठक में क्षेत्र के राजेंद्र कुमार जागेटिया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, गोपाल पांडे को संयोजक नियुक्त किया गया। जागेटिया ने बताया की 25 जनवरी 2026, रविवार, प्रातः 9.15 बजे श्री चारभुजा नाथ मन्दिर, आदर्श नगर से आदर्श नगर पार्क तक बैण्ड, डी.जे., ढोल व भगवा पताका के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जिसमे श्रीचारभुजानाथ जी की सवारी रथ द्वारा भ्रमण करेगे। साथ ही बच्चों, महिलाओ व पुरुष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। 24 जनवरी शाम 5 बजे आदर्श नगर गेट से वाहन रैली निकाली जायेगी। सम्मेलन की सफलता के लिए तय किया गया कि प्रत्येक सनातनी परिवार तक व्यक्तिगत रूप से पहुँच बनाई जाएगी। इसके लिए पीले चावल वितरित कर हर परिवार को इस विराट आयोजन में सम्मिलित होने का भावपूर्ण निमंत्रण दिया जाएगा।

कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन के लिए अलग-अलग टोलियों का निर्माण कर उनके प्रभारियों की घोषणा की गई। बैठक में बैठक में सरक्षक हरिशंकर पारीक, कैलाश शर्मा, बालुलाल कोली, संपत सिंह, भंवर गाडोलिया, छोटू लाल कोली, डालचंद सुवालका, अभय सिंह, दिनेश छिपा, राजेंद्र सेन, श्याम हरिजन, भंवर सिंह, राहुल सिंह, शिमला तोमर, अमरचंद बांगड़, रतन जैन, जगदीश सोनी. रमेश कोली, ताराचंद सेन, रोशन सोनी, राजेंद्र पूरी, बरदास रेगर, जमनालाल जोशी, मंजू व्यास, ममता शर्मा, विमला पारीक सहित बड़ी संख्या में महिला मंडल की सदस्याएं उपस्थित रहीं।

Tags:    

Similar News