पुलिस महानिदेशक संदीप सिंह चौहान का हमीरगढ़ में भव्य स्वागत, पर्यावरण संरक्षण की पहल को सराहा
हमीरगढ़/भीलवाड़ा हलचल। जिले की कानून व्यवस्था का जायजा लेने के प्रवास पर रहे पुलिस महानिदेशक संदीप सिंह चौहान आज हमीरगढ़ पहुंचे। यहाँ पहुंचने पर स्थानीय वन्यजीव प्रेमियों और गणमान्य नागरिकों ने उनका आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया।
हमीरगढ़ फोर्ट की पहाड़ी पर स्थित ईको पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वन्यजीव प्रेमियों ने महानिदेशक चौहान को ईको पार्क की परिचय पत्रिका भेंट की। इस अवसर पर उन्हें हरा-पीला दुपट्टा पहनाकर और सर्रोपाव बंधवाकर सम्मानित किया गया। महानिदेशक ने ईको पार्क में हो रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया और स्थानीय प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण आज की महती आवश्यकता है।
अभिनंदन करने वाले प्रमुख व्यक्ति:
इस गरिमामय अवसर पर वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष युग प्रदीप सिंह राणावत, हर्ष प्रदीप सिंह राणावत, विकलांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष भेरू सिंह टांक, समाजसेवी बालकृष्ण मुंदड़ा, पीपल फॉर एनिमल के अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास, गोपाल सिंह, देवीलाल पुरोहित और पर्यावरण प्रेमियों ने महानिदेशक का स्वागत किया।
क्षेत्र की कानून व्यवस्था और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।