अवैध खनन के खिलाफ अभियान- जेसीबी, एलएनटी मशीन, ट्रक व 06 टैक्टर ट्रोलियां जब्त

By :  prem kumar
Update: 2024-11-21 12:47 GMT

 भीलवाड़ा, । जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले में खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तीसरे दिन बड़ी कार्रवाई की गई है। अभियान के तीसरे दिन एक जेसीबी मशीन, एक एलएनटी मशीन, एक ट्रक एवं 06 टैक्टर ट्रोलियां जब्त की गई हैं।

खनि अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि गुरुवार को खनिज बजरी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर तीन टैक्टर ट्रोलियों को जब्त कर सदर थाने में खड़े कराये गए। एक अन्य अवैध बजरी प्रकरण में जेसीबी मशीन को डिटेन कर थाने में खड़ी कराई गई है। बड़लियास क्षेत्र में भी एक टैक्टर ट्रोली को बजरी अवैध परिवहन करने पर जब्त किया गया है। मांडलगढ़ में गारनेट के अवैध खनन में एक एलएनटी मशीन तथा एक टैक्टर ट्रोली मय मिक्स गारनेट के अवैध परिवहन में डिटेन किया गया है।

रायपुर बाईपास पर निर्माणाधीन पेट्रोल के पास एक जेसीबी मशीन को भराव का अवैध खनन करते हुए पाये जाने पर जब्त कर रायपुर थाने में खड़ी कराई गई है तथा मशीन पर 1.24 लाख रू की पेनाल्टी लगाई गई है।

शंभूगढ़ क्षेत्र में खनिज विभाग के तकनिकी कर्मचारी द्वारा गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर एक ट्रक जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया है तथा एक टैक्टर ट्रोली के अवैध परिवहन की एफआईआर दर्ज की गई है। ग्राम चान्द्रास में अवैध खनन के प्रकरण में बागोर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। ग्राम अमरगढ़ तहसील मांडल में रात्रि को छुड़ा ले गये तीन टैक्टर ट्रोलियों में से एक टैक्टर ट्रोली जब्त कर लिया गया है तथा प्रकरण में राजकार्य बाधा का प्रकरण दर्ज किया गया है।


इस अभियान में अब तक 29 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 14 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। अभियान के दौरान 5 बड़ी मशीनें, 2 डंपर और 25 टैक्टर ट्रोलियां जब्त की गई हैं। इसके अलावा, अवैध खनन और परिवहन के मामलों में कई अन्य वाहन भी जब्त किए गए हैं। खान विभाग की ओर से ओपी काबरा, एस.एम.ई भीलवाड़ा एवं अविनाश कुलदीप, एस.एम.ई सतर्कता भीलवाड़ा के द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

 

Similar News