समर कैंप में लगाए 101 पौधे

Update: 2024-07-06 08:54 GMT

भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में 1 से 7 जुलाई तक संचालित हो रहे ,ग्रीष्मकालीन शिविर के छठे दिन आज कूड़ा करकट कम करो, अधिक से अधिक पौधारोपण करो की थीम के साथ विद्यालय में शिविर संभागियों ने आज101 पौधे लगाये। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के अनुसार समर कैंप में अब तक स्वस्थ जीवन, संस्कार, ई कचरा प्रबंधन,ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, सतत खाद्य श्रृंखला, वृक्षारोपण विषयों पर समर कैंप प्रभारी प्रेम शंकर जोशी के निर्देशन में उच्च स्तरीय गतिविधियां आयोजित की गई है जिससे बालकों का सर्वांगीण विकास हुआ है बालक समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इसी क्रम में शारीरिक शिक्षक सुनील खोईवाल के नेतृत्व में आज बहुत ही मेहनत के साथ बालकों ने विद्यालय प्रांगण में नगर परिषद के सहयोग से जेसीबी मशीन से खोदे गये 101 गड्डों में अनार, जामुन, अमरूद, बांस, कचनार, शीशम, टैकोमा, गुलर आदि के पौधे लगाए पौधा रोपण अभियान में कुसुम तोदी, प्रेम शर्मा, का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Similar News