श्री देवनारायण का 1113 वां जन्मोत्सवः शोभायात्रा 3 फरवरी को
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे में स्थित श्री बिहारी नाथ देवनारायण भगवान के 1113 वां जन्मोत्सव के उपलक्ष मे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नंद किशोर सनाढ्य ने बताया कि कल सोमवार 3 फरवरी को बिहारी जी की बनी में रात्रि जागरण एवं बगड़ावत कथा, सत्संग और भजन संध्या व विशाल शोभा यात्रा प्रारंभ होगा। जिसमें शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सभी को भाग लेना है। मंदिर कमेटी के संरक्षक रणजीत सिंह शक्तावत ने बताया कि सोमवार शोभा यात्रा प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक का आयोजन रखा गया है। मंदिर के पुजारी नंदलाल गुर्जर ने बताया कि शोभायात्रा में लगभग दो दर्जन सजे-धजे घोड़े विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। दिनांक 4 फरवरी को शाम 3 बजे महाप्रसादी भोग लगेगा और 5 क्विंटल चावल दाल से बना प्रसाद सभी भक्त जनों को वितरण किया जायेगा। स्थान श्री बिहारी नाथ देवनारायण मंदिर लाडपुरा