ये मंत्री करेगे 15 अगस्त को ध्वजारोहण
जयपुर।स्वाधीनता दिवस पर संभाग, जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण के लिए मंत्री अधिकृत,भीलवाड़ा में विज्यसिह
,सुरेश रावत अजमेर, अविनाश गहलोत ब्यावर में करेंगे ध्वजारोहण
मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भरतपुर में करेंगे ध्वजारोहण, मंत्री मदन दिलावर कोटा, कन्हैयालाल चौधरी टोंक, जोगाराम पटेल जोधपुर, सुमित गोदारा बीकानेर, मंत्री जोराराम कुमावत पाली, बाबूलाल खराड़ी उदयपुर, हेमंत मीणा प्रतापगढ़, मंत्री संजय शर्मा अलवर, गौतम कुमार चित्तौड़गढ़, झाबर सिंह खर्रा सीकर, मंत्री हीरालाल नागर बूंदी, ओटाराम देवासी सिरोही, डॉ. मंजू बाघमर नागौर, मंत्री विजय सिंह भीलवाड़ा, कृष्णकुमार केके विश्नोई सांचौर, जवाहर सिंह बेढ़म डीग, मंत्री जोगेश्वर गर्ग जालोर में करेंगे ध्वजारोहण, शेष रहे संभाग मुख्यालयों पर संभागीय आयुक्त तथा जिला मुख्यालय पर कलक्टर करेंगे ध्वजारोहण