वर्ष 2025 का स्वागत रिद्धि मंत्र, महामस्तकाभिषेक एवं शांतिधारा से

Update: 2025-01-01 11:25 GMT

भीलवाडा । तरणताल के सामने स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आर के कॉलोनी में श्रावकों ने वर्ष 2025 का स्वागत रिद्धि मंत्र, महामस्तकाभिषेक एवं शांतिधारा से किया। ’’चलो बुलावा आया है, बाबा ने बुलाया है’’ आदि भजनों पर कमलादेवी, सुमन, कविता, मृदुला, चन्दा ठोलिया, नमिता जैन, सपना सेठी, मंजू पाटनी, मोनिका पहाडिया, मनफूल काला, अर्चना पंचोली, निधी जैन, सुशीला सोनी, सुमित्रा काला आदि ने इन्द्राणियों के रुप में रत्नवृष्टि एवं नृत्य करते हुए नये वर्ष का स्वागत किया।

उपाध्यक्ष चैनसुख शाह ने बताया कि 8 वर्षीय बालक रागांश सेठी ने मूलनायक एवं अभिषेक ठोलिया ने प्राचीन आदिनाथ प्रतिमा पर स्वर्ण कलशों से अभिषेक कर वर्ष 2025 सबके लिए मंगलमय होने की कामना की। सुनील, विपिन सेठी ने 108 रिद्धि मंत्र से अभिषेक एवं स्वर्ण झारी से शांतिधारा की। नेमीचन्द ठोलिया, सुनील कुमार अग्रवाल, सनत अजमेरा, सुभाष सेठी, सन्तकुमार पाटनी, राकेश ठोलिया, महावीर काला, राकेश पंचोली, बसन्तीलाल काला, अंकूर जैन, कैलाश सोनी ने अन्य प्रतिमाओं पर शांतिधारा की। पूनम कोठारी, जम्बू पाटनी के संयोजन में सखी समूह की ओर से 64 रिद्धि मंत्र का विधान पूजन किया गया। 

Similar News