एलुमिनाई मीट 2025 जयपुर चैप्टर का सफलता पूर्वक आयोजन

Update: 2025-02-03 11:57 GMT

भीलवाड़ा। संगम यूनिवर्सिटी एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा एलुमिनाई मीट 2025 जयपुर चैप्टर का आयोजन किया गया। जिसमे जयपुर में कार्य कर रहे एलुमनाईस ने भाग लिया। एलुमिनाई एसोसिएशन ऑफ़ संगम यूनिवर्सिटी के सचिव डॉ अनुराग शर्मा ने बताया की कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों का स्वागत करके की गयी | कार्यक्रम के दौरान कई पूर्व छात्रों ने मंच से अपनी यादो को सभी के साथ सांझा किया। कई छात्रों ने संगीत एवं नृत्य के साथ तो कई छात्रों ने गजल एवं शायरियो से कार्यक्रम में आनंद का रंग गोल दिया। इसी दौरान यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो डॉ करुणेश सक्सेना ने एलुमिनाई एसोसिएशन की महत्वता को साँझा करते हुवे उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं संगम यूनिवर्सिटी द्वारा वर्तमान में किये जा रहे नवाचारों से एलुमनाई को अवगत कराया गया एवं यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों एवं नई दिशा में जा रही एजुकेशन पर सुझाव लिए गए|

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने इस अवसर पर सभी एलुमनी एवं प्रायोजक लीन रिसर्च भीलवाड़ा, थॉटपर्ल जयपुर एवं मीडिफार्मा अहमदाबाद का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रों के बीच संवाद स्थापित हुआ जिसमे इंडस्ट्री में स्थापित पूर्व छात्रों ने प्लेसमेंट और स्किल डेवलपमेंट पर चर्चा की, छात्रों ने संगीत एवं साथ ही नृत्य और अन्य प्रस्तुतियों से माहौल को उल्लासमय बना दिया। गायक दीपक पारीक को अपनी सुरीली आवाज़ से सभी का मन जीता। कार्यक्रम के संयोजक अतुल पाराशर ने सभी एलुमनाई का उनकी उपस्तिथि के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन में साक्षी पटवारी व चिराग सुवालका का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में एलुमिनाई एसोसिएशन के सदस्य राघवेंद्र सिंह, अजय अग्रवाल, मीनाक्षी डांगी, निधि भटनागर, अल्का अग्रवाल, अमित जैन, हार्दिक माहेश्वरी, प्रतीक जैन, मोहित गोयल, पुनीत सिंहल, अखिलेश जोशी, सृजन शर्मा, धीरज वाधवानी, गोविंद प्रजापत, ऋषि शुक्ला, दिव्या जैन, राजकुमार सीट, आकाश मेवाड़ा, आशीष मेवाड़ा, छगन लाल, करण लालवानी, गौरव रॉय, दीपक पुरोहित, अभय पारीक, भरत शर्मा, निलेश व्यास, अदिति जैन, मनीषा बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Similar News