धनोप माता मंदिर दान पात्र से निकली 20.55 लाख की राशि

Update: 2024-12-11 11:08 GMT

बड़लियास (रोशन वैष्णव) मेवाड़ का सुप्रसिद्ध धाम धनोप माता के आज मंदिर में रखे दान पात्र को खोला जिसमें 20 लाख 55 हजार 394 रुपए की राशि निकली । इस अवसर पर मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत, सचिव रमेश पंडा , प्रदीप पंडा , कालु पंडा , रोशन वैष्णव, महेश जोशी , महावीर वैष्णव, सुनील जैन, लाला माली सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।

Similar News