स्वीप गतिविधियों के प्रभावी संचालन के लिए बैठक 22 अक्टूबर को

By :  vijay
Update: 2024-10-21 11:46 GMT

 

भीलवाड़ा, । भारत निर्वाचन आयोग, के निर्देशानुसार 29.10.2024 से 28.11.2024 तक जिले में विधानसभा मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया जायेगा।

प्रभारी अधिकारी निर्वाचन विभाग ने बताया कि 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण किया जाना है जिससे एसएसआर-2025 की प्रारम्भ तिथि 29 अक्टूबर, 2024 को जिला, विधानसभा क्षेत्र (ईआरओ) एवं मतदान केन्द्र स्तर पर स्वीप गतिविधियां समारोहपूर्वक आयोजन किया जाने हेतु विभिन्न राजकीय विभागों में कन्वर्जेन्स स्थापित किया जाकर स्वीप गतिविधियों के प्रभावी संचालन के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) की अध्यक्षता में 22 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित होगी।

Similar News