चारभुजा मंदिर में 221 किलो अन्नकूट प्रसाद का लगेगा भोग, फहराया जायेगा 51 फिट का ध्वज
भीलवाड़ा बीएचएन। संतोष कॉलोनी स्थित श्री चारभुजा नाथ मृत्युंजय महादेव हठीले हनुमान मंदिर में 2 नवंबर को 221 किलो अन्नकूट प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा और जिम्मेदारी के लिए उम्मेद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण में संस्था की आम सभा हुई। संस्था सचिव तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा के बाद मंदिर प्रांगण में 221 किलो अन्नकूट प्रसाद बनाया जाएगा और भगवान की आरती के बाद भगवान को भोग लगाकर अन्नकूट प्रसाद बांटा जाएगा। मीडिया प्रभारी मनोज व्यास ने बताया कि संस्था सदस्यों ने आम सभा में प्रस्ताव लिया की देव उठनी एकादशी पर्व के बाद मंदिर में 51 फिट ऊंचा राम नाम का भगवा ध्वज फहराया जाएगा। आम सभा में संस्था के मोहनलाल सोनी पुखराज जोशी शैतान सिंह राठौड़ गोपाल पारीक चंद्र शेखर चौबे देवीलाल तेली राहुल चास्टा कन्हैया लाल तेली आदि मौजूद रहे।