नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 को
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-18 08:38 GMT
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद भीलवाड़ा की सभी शाखों की ओर से 23 जनवरी गुरुवार शाम 7 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर मनाई जाएगी। शहर समन्वयक श्याम कुमावत ने बताया कि जयंती पर स्कूली बच्चे नाटिका उद्घोष की प्रस्तुति के साथ ही विचित्र वेशभूषा धारण करेंगे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रखर वक्ता विचार रखेंगे। कार्यक्रम में सभी शाखों के सदस्य प्रांतीय केंद्रीय रीजनल दायित्व धारी भाग लेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सुभाष शाखा अध्यक्ष अमित काबरा, सचिव पंकज लोहिया, कोषाध्यक्ष महेंद्र माहेश्वरी के निर्देशन में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।