शुगर, घुटना दर्द व एक्युप्रेशर शिविर 4 अगस्त को

By :  vijay
Update: 2024-08-02 08:39 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा -श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा केशव हॉस्पिटल रोड़ वृद्धाश्रम अपना घर में रविवार को शुगर, घुटना दर्द, एक्युप्रेशर शिविर रखा गया है। ये शिविर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक है, डॉ. सत्यनारायण नुवाल, सुभाष गर्ग व श्यामसुन्दर पारीक सभी रोगियों को देखेगें।

अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि सभी रोगियों को निःशुल्क दवाईयां एवं परामर्श दी जायेगी और शिविर की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। समय पर आकर अपनी बीमारियों की जाँच करवाकर दवाईयाँ लें।

Similar News