संगम यूनिवर्सिटी के 4 छात्रोंं का गतका प्रतियोगिता में चयन

Update: 2024-12-26 12:01 GMT

भीलवाड़ा। संगम यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत छात्र रामलाल गुर्जर पिन्टू खटीक युवराज सिंह पंवार राजेश जाट युवराज सिंह देवराज सिंह का सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, महल,जगतपुरा, जयपुर में आयोजित 4 दिवसीय ऑल इंडिया गतका प्रतियोगिता में चयन हुआ है। कोच संजय शर्मा टीम कोच संजय खटीक टीम मैनेजर पंकज खटीक ने बधाई दी।


Similar News