संस्कृत विद्यालय ने लगातार तीसरी बार जीती चैंपियनशीप, 5 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन

Update: 2024-08-27 11:23 GMT

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) कस्बे के संस्कृत विद्यालय ने संभाग स्तरीय 19 वर्ष छात्र क्रीडा प्रतियोगिता में जनरल चैंपियनशिप अपने नाम की एवं इस बार 5 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ हैl प्रधानाचार्य डॉ. कृष्ण गोपाल जांगिड ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, हमीरगर की टीम ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्कृत शिक्षा विभाग उदयपुर संभाग द्वारा आयोजित 19 वर्षीय छात्र क्रीड़ा प्रतियोगिता में लगातार 3 बार (हेट्रिक ) जनरल चैंपियन- सीप जीतकर विद्यालय एवं शहर - का नाम रोशन किया।

गंगरार में आयोजित संभाग स्तरीय क्रीडा-प्रतियोगिता मे राकेश खटीक (दलप्रभारी) के मार्ग निर्देशन में 11 खिलाडियो की टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 24अंको के साथ संभाग की जनरल चेपियनशीप ट्रॉफी जीती जो संभागीय शिक्षा अधिकारी नत्युराम शर्मा द्वारा सौंपी गई। उक्त प्रतियोगिता 21 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित की गई जिसमें हमीरगढ़ की टीम के 5 खिलाडियों का राज्य स्तर पर भी चयन हुआ। जिसमे रामराज गुर्जर, नमन- सांखला, लोकेश चुण्डावत, ओवेश मंसुरी एवं लिखित सिह चौहान शामिल है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं शहरवासियो द्वारा इन खिलाडियों का माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया।

Similar News