भिक्षावृत्ति करते 5 नाबालिग बच्चों को ऑपरेशन "नन्हे फरिस्ते" के तहत रेस्क्यू कर पहुंचाया सुरक्षित हाथों में

Update: 2024-08-10 10:54 GMT

भीलवाडा ।  ज्योति कुमार सतीजा महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त  रेसुब. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर एवम  दीपक कुमार आजाद मंडल सुरक्षा आयुक्त अजमेर के निर्देशन में ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत रेलवे सुरक्षा बल, भीलवाड़ा प्रभारी निरीक्षक बबीता के निर्देशन में उप निरीक्षक रेखा बाई, हैड कांस्टेबल श्रवण द्वारा रेलवे स्टेशन भीलवाड़ा पर भिक्षावृत्ति करते पाए गए 2 नाबालिग बालक एवं 3 नाबालिग बालिकाओ की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर देने पर मोहमद अशफाक खान, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग, भीलवाड़ा के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने रेलवे सुरक्षा बल थाना पहुंचकर बच्चो को बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया।

काउंसलिंग के दौरान निर्मला पुरोहित को बच्चों ने वह रेलवे स्टेशन पर भिक्षावृत्ति करने आना और मांडल के धुवाला गांव के होना बताया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव द्वारा बच्चो को आश्रय की आवश्यकता होने पर बच्चो को आश्रय दिलाने के समिति के आदेश पर चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया, काउंसलर निर्मला पुरोहित एवं केस वर्कर अरविंद वर्मा व सुमन साहू, सुपरवाइजर राजेश कुमार एवं रेलवे सुरक्षा बल के प्रियंका कुमारी ने 02 बालक को एवरेस्ट शेल्टर होम एवं 03 बालिका को सखी सेंटर में आश्रय हेतु रखवाया किया।

Similar News