हठीले हनुमान जी मंदिर पर पौषबड़ा पर्व 5 को

Update: 2025-01-01 11:40 GMT

भीलवाड़ा । रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हठीले हनुमान मंदिर पर बालाजी को डायमंड का चोला चढ़ाए जाने के साथ ही 5 जनवरी को पोषबड़ा पर्व मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि सर्दी के इस मौसम में बालाजी को डायमंड का चोला चढ़ाए जाने के साथ ही 5 जनवरी को सायं सवा चार बजे पौषबड़ों का बालाजी को भोग लगाकर भक्तों को वितरीत किया जाएगा। 

Similar News