श्री बाबाधाम पर नवरात्री महोत्सव पर पूर्णाहुति, 500 से अधिक कन्याओं का हुआ पूजन

Update: 2024-10-12 08:44 GMT

भीलवाड़ा । श्री बाबाधाम में नवरात्रा महोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में नवरात्रा महोत्सव में विशेष प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे आरती उसके बाद सुबह 9.15 बजे हवन पूजन व आहूतियां व पाठ किया गया। बाबा धाम पर किसी प्रकार का कोई चढ़ावेे के रूप में नारियल, अगरबत्ती, पैसा व प्रसाद कुछ भी नहीं चढ़ता है। श्री बाबाधाम के पण्डित शिवप्रकाश जोशी, योगेन्द्र शर्मा व प. गोविन्द गौतम द्वारा दिनभर पूजा पाठ रहती थी, भक्तों की मनोकामना माँ मंशापूर्ण माताजी के त्रिशूल के लच्छा बांधने से पूरी हुई वो भक्त दूसरे शहरों व भीलवाड़ा शहर से पैदल पदयात्री मां के भक्तों के जयकारों के साथ आज शनिवार को श्री बाबाधाम में आये जिनका अध्यक्ष विनीत अग्रवाल द्वारा माताजी की चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। प्रतिदिन नवरात्रा पर्व की नवमी पर स्वयं विनीत अग्रवाल द्वारा 500 से अधिक कन्याओं के पैर धोकर माता की चुनरी ओढ़ाकर उन्हें भोजन प्रसादी करवाई। सौ से ऊपर भैरूजी महाराज नााकाजी का इस अवसर मौजूद रहे। इस पर्व पर अनेक भक्तजनों ने कन्याओं को फल-फ्रट एवं अन्य सामग्री दी।

नवरात्रा पर आज सांयकाल 8 बजे से 1008वां विशेष सुन्दरकाण्ड पाठ होगा । यह पिछले 19 सालों से चला आ रहा है। श्री बाबा धाम के विधान के अनुसार साप्ताहिक सुन्दकाण्ड पाठ प्रत्येक शनिवार को होता है, जिसमें प्रत्येक भक्तजन को श्री बालाजी की ज्योत लगवाई गई तथा प्रत्येक भक्तजनों को श्री बालाजी की प्रार्थना लगाकर आरती का अवसर प्रदान किया गया। श्री मां अन्नपूर्णा वैष्णों देवी के आशीर्वाद से महाआरती के बाद कुंवारे युवक-युवतियों को मेहन्दी दी जाती है, जिससे उनकी जल्दी से जल्दी शादी हो सके तथा विवाहित जोड़ों को सन्तान प्राप्ति के लिये गोद भरी जाती है।

Similar News