अखंड राम ध्वनि की पूर्णाहुति में बजरंगबली के गूंजे जयनाद

Update: 2024-10-12 11:19 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) बीगोद, शारदीय नवरात्र में हर वर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी बालाजी चौक स्थित मंदिर परिसर में चल रही अखंड रामध्वनी का समापन हवन पूजन व महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ। इसी अवसर पर संचेती परिवार द्वारा 8 वर्ष पूर्व मंदिर शिखर पर चढ़ाये स्वर्ण कलश की वर्षगांठ पर महाभोग, पूजन ,आरती कार्यक्रम हुए।

ग्राम भट्ट प्रोफेसर श्याम सुंदर भट्ट व कल्याण दत्त भट्ट के दिशा निर्देशन व ठाकुर गोविंद सिंह कानावत के नेतृत्व में दिनकर संदेश के प्रधान संपादक दिनेश संचेती "दिनकर" ने मुख्य यजमान की भूमिका का निर्वहन किया। समाजसेवी हरकचंद आगाल, प्रहलाद राय सोडाणी, श्यामलाल मूंदड़ा, पूर्व सरपंच गणेश पारीक, नारायण सिंह राणावत ,शंकर सिंह कानावत, विकास संचेती, वैभव संचेती, करतार सिंह कानावत , रूपेश सेन प्रमोद गर्ग , निर्मल वैष्णव, दयाशंकर वैष्णव, रामेश्वर प्रसाद वैष्णव, योगेश स्वर्णकार, बलवीर वैष्णव, नंदलाल स्वर्णकार , लोकेश आगाल सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने भाग लिया। संचेती परिवार की ओर से महाप्रसाद का भोग लगाकर विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रसाद के वितरण में ग्रामवासियों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई। बालासाहेब की प्रतिमा पर आकर्षक चौला चढ़ाया गया।

प्रोफेसर पंडित श्याम सुंदर भट्ट ने मंत्रौच्चार के साथ चौपाइयां, दोहावलियां, वैदिक मंत्र, शिव श्लोक, महामृत्युंजय पाठ, गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा आदि विभिन्न श्लोकों के साथ सहस्त्र आहुतियां दिलाई गई। हवन वेदिका की परिक्रमा के बाद पुजारी दयाशंकर बलवीर वैष्णव के नेतृत्व में पूजा व सामूहिक आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Similar News