*प्रभा* "एक आत्मरक्षा कार्यक्रम" आयोजित
By : prem kumar
Update: 2025-03-11 17:24 GMT
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़।
स्वरूपगंज स्थित आरसीएम कंपनी द्वारा मंगलवार को *प्रभा* "एक आत्मरक्षा कार्यक्रम" आयोजित किया गया ,जिसमें दुर्गावाहिनी बहनों द्वारा मातृशक्ति एवं बहनों को दुर्गावाहिनी का परिचय दिया गया साथ ही आत्मरक्षा के प्रभावी गुर सिखाए गए, जिससे वे किसी भी आपात स्थिति में स्वयं की सुरक्षा कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम में दुर्गावाहिनी के आने वाले शौर्य प्रशिक्षण वर्ग की भी जानकारी दी गई।कार्यक्रम में कुल 200 बहने उपस्थित रही।
इस दौरान दुर्गावाहिनी से यशोदा मंडोवरा ,सोनाली जांगिड़, शिप्रा सोनी, सौम्या राजपूत, सुनीता त्रिवेदी, कलावती सोनी , अंबिका भट्ट आदि बहने उपस्थिति रही।