भीलवाड़ा । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव कैलाश झालीवाल को भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले झालीवाल पाली और जैतारण के प्रभारी थे। झालीवाल ने बताया कि शीघ्र ही भीलवाड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी। बूथ स्तर तक गठन कर संगठन को मजबूत किया जाएगा। निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा।