श्री बाबा धाम पर फागोत्सव पर प्रसिद्ध गायकों द्वारा प्रसिद्ध भजनों के साथ फूलों से होली एवं रात्रि 11.15 बजे होलिका दहन

By :  vijay
Update: 2025-03-12 12:29 GMT

भीलवाड़ा -श्री बाबा धाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में आज फाग महोत्सव मनाया जायेगा। भव्य फागोत्सव की पूर्ण तैयारियां मीटिंग आज की गयी। सभी सेवादारों ने अलग-अलग कमेटियां बनाकर सेवाऐं प्रदान की गई।

गुरूवार दिनांक 13.03.2025 श्री बाबाधाम पर फागोत्सव में प्रसिद्ध गायकों द्वारा प्रसिद्ध भजनों के साथ फूलों के साथ होली खेली जायेगी। गुलाल, कलर पूर्ण रूप से निषेध रहेगें। मंदिर परिसर में सिर्फ फूलों से होली खेली जायेगी। बाबाधाम पर प्रसिद्ध भजन गायकों व उनकी टीम द्वारा मीठे-मीठे भजनांे के साथ फागोत्सव मनाया जायेगा। सांयकाल आरती के बाद 8 बजे से 11 बजे तक भजनों में श्री बाबाधाम पर भक्तों द्वारा भक्तिमय माहौल रहेगा।

फागोत्सव महोत्सव में विशेष रूप से झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। श्री बाबाधाम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोबर के कन्डे (थापड़ी) द्वारा विशेष होली बनाई जा रही है। श्री बाबाधाम मंदिर के सामने मंत्रोच्चारण व विधि विधान से रात्रि 11.15 बजे होलिका दहन का प्रोग्राम रखा गया है। होलिका दहन में आने वाले सभी धर्मप्रेमियों को श्री बाबाधाम मंदिर द्वारा पीली सरसों, गुगल, कपूर, निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। भक्तजन अपने ऊपर 3 बार वारकर होलिका दहन पर डालते है। ऐसी मान्यता है कि शरीर के रोग व नजर दोष और बाधाएं दूर होती है।

इस फागोत्सव व होलिका दहन में सभी धर्मप्रेमी सादर आमंत्रित है। भक्तजन फूलों की पतिया व फूल ला सकते है और मंदिर परिसर में फागोत्सव पर मीठे-मीठे भजनों के साथ भक्तिमय महोत्सव का आनन्द ले सकते है और होलिका दहन रात्रि 11.15 बजे होगा, सभी धर्मप्रेमी पधारकर धर्म का लाभ लेवें।

Similar News