आकोला (रमेश चंद्र डाड) मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार हॉल में पश्चिम मध्य रेलवे मंडल के परिक्षेत्र के
मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्यों (DRUCC) की अतिमहत्वपूर्ण बैठक अनिल कालरा DRM की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
SR DCM सौरभ जैन,अनिल सिंघल ADM City,किशोर पटेल DCM आदि रेल्वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक दर्जन DRUCC सदस्यों ने अपने अपने क्षैत्र में रेलवे की सुविधाओं हेतु सुझाव दिए ।
भाजपा नेता संजय धाकड़ पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल सलाहकार समिति सदस्य ने भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के निम्न रेल्वे स्टेशन मांडलगढ़ पर विभिन्न विषयों के साथ ऊपरमाल स्टेशन का विस्तारीकरण व
ड्राई पोर्ट यानि की कंटेनर रेल टर्मिनल डिपो का निर्माण प्रस्तावित कर शीघ्रता शीघ्र बनाने के सम्बंध में रेलवे प्रशासन ने विस्तृत जानकारी रिपोर्ट प्राप्त कर आगामी दिनों में रुपरेखा तैयार करने
के लिए आश्वस्त किया ।
एवं श्यामपुरा स्टेशन एव जालिन्द्रि स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव आदि सम्बन्धी समस्याओं से मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया
जिस पर प्रबंधक सहित सभी उपस्थित अधिकारियों ने समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया।
SR DCM सौरभ जैन ने बताया की DRM साहब की उपस्थिति में ZRUCC के सदस्य का चुनाव उपस्थित DRUCC सदस्यों द्वारा किया गया जिसमे धीरज गुप्ता का निर्वाचन हुआ।