भीलवाड़ा विधानसभा के भाजपाइयों ने आईनॉक्स सिनेमा में देखी फिल्म

Update: 2025-09-18 18:46 GMT

भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्मदिन के उपलक्ष में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को उनके जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म की चलो जीते हैं का प्रथम शो सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं महापौर राकेश पाठक, पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया के सान्निध्य में भीलवाड़ा विधानसभा के भाजपाइयों ने देखा।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि फिल्म देखने के बाद जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की एक घटना से प्रेरित है। यह नैतिक एवं मानवीय मूल्यों पर सोचने और समझने का अवसर प्रदान करने के साथ ही दूसरों के लिए जीने की प्रेरणा देती है। इस फिल्म को देखने से इंसान में आत्मचिंतन, करुणा, सहानुभूति जैसे गुण विकसित होंगे।

 

Tags:    

Similar News