उदलियास में सेवा पर्व पखवाड़े के अंतर्गत ग्रामीण शिविर आयोजित

Update: 2025-09-18 18:03 GMT

उदलियास | उदलियास में गुरुवार को सेवा पर्व पखवाड़े के अंतर्गत विकाश अधिकारी रामबिलास मीणा की अध्यक्षता में ग्रामीण शिविर आयोजित, रामबिलास मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना, स्वस्थ शिविर में महिलाओं एवं बच्चों को मिलने वाली सेवाएं,पशुपालन विभाग गांव चलो अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाली पशु स्वस्थ पशु का टीकाकरण ,आपदा प्रबंधन एवं सहायता से जनहानि पशुहानी एवं मकानों के नुकसान के आवेदन प्राप्त करना एवं स्वीकृत जारी करना , जल संसाधन विभाग जल भराव के क्षेत्र को चिन्हित कर पंचायत से समन्वय कर विकासी की कार्ययोजना , कॉज वे बनाना बांधो की ऊंचाई बढ़ाना एवं बाधो ओर अन्य कार्य, क्षतिग्रस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी एवं सड़कों के सुधार हेतु आपदा प्रबंधन विभाग ओर

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव के तहत 10,000 और गाँव में बीपीएल परिवारों का सर्वे विधायक, सांसद स्थानीय क्षेत्र कार्यक्रम तथा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (जैसे डांग, मगरा, मेवात इत्यादी) के तहत उपलब्ध राशि के माध्यम से स्कूलों इत्यादी की मरम्मत हेतु स्वीकृतियां एवं कार्य एवं बिजली के झुलते तारों को खिंचवाना बिल संबन्धी शिकायतों को प्राप्त करना एवं निस्तारण । मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य- (महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच ओरल, बेस्ट, सवाईकल कैंसर की स्क्रीनिंग, सिकल सैल रोग की स्क्रीनिंग (ट्राइबल एरिया) बच्चों का टीकाकरण ) टीबी मुक्त भारत अभियान- (टी.बी. रोग की स्क्रीनिंग निक्षय मित्र बनाना, पोषण किट का वितरण)पीएमजेवाई कार्ड बनाना एवं वितरित। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

पालनहार योजना मुख्यमंत्री घुमन्तु आवास योजना ।छात्रावासों का रखरखाव UDID कार्ड बनाना । लम्बित फार्मर रजिस्ट्री को पूर्ण करवाया जाना । किसान गिरदावरी ऐप" डाउनलोड करवाया जाना एवं किसान गिरदावरी के लिए प्रेरित करना। उपखण्ड एवं सहायक कलेक्टर न्यायालयों के लम्बित नाटिसों की तामीली लम्बित कुरैजात रिपोर्ट तैयार करना। 5. आपसी सहमति से विभाजन । नामान्तकरण 7. मूल निवास प्रमाण पत्र बनाना एवं वितरित करना ।जाति प्रमाण पत्र बनाना एवं वितरित करना । NFSA अन्तर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में शामिल नवीन पात्र परिवार / सदस्यों की आधार सीडिंग NFSA परिवारों / सदस्यों की ई-केवाईसी करना सभी सुविधाओं मिले विकाश अधिकारी ने कहा कि किसानों को इस योजना में 60 वर्ष पूर्ण होने पर 3000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी ,उदलियास में शिविर में दो किसानों को 2 पट्टे ओर 2 जॉबकार्ड वितरित किया,प्रभारी रामबिलास मीणा ,सहप्रभारी लोकेश टांक ,नायब तहसीलदार लाल   मीणा सरपंच धापू देवी लक्ष्मण गाडरी ,सचिव दया शंकर मीणा पटवारी मुकेश मीणा

  शैतान सिंह कानावत इस मौके पर विकाश अधिकारी रामबिलास  मीणा ने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में बताया कि इसके लिए 41 से 45 वर्ष तक के लाभार्थी इस योजना हेतु पात्र है जिसके बारे में ग्रामीणों v आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विस्तृत से बताया गया

Tags:    

Similar News