पोटला की छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में प्राप्त किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Update: 2025-09-18 18:32 GMT

पोटला राजस्थान सरकार द्वारा विद्यालयों में आयोजित खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, पोटला की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कक्षा 10 की छात्रा सेजल शर्मा ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दिव्यांशी जीनगर ने तृतीय स्थान हासिल किया। दोनों छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।साथ ही, जिला स्तरीय रोल-प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेंद्र मार्ग, भीलवाड़ा में आयोजित हुई जिसमे मॉडल स्कूल, पोटला की लोक नृत्य टीम ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अब राज्य स्तर पर भाग लेने का अवसर हासिल किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नवरत्न मल बैरवा ने इन उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि विजेता छात्राओं और टीम को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रमों से लौटने पर छात्राओं और टीम का विद्यालय प्रांगण में जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया और अभिभावकों एवं शिक्षकों ने इस गौरवमयी उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की। विद्यालय परिवार ने इसे खेल और सांस्कृतिक क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Tags:    

Similar News