बौद्धिक दिव्यांग बालकों ने मनाई होली

By :  prem kumar
Update: 2025-03-12 15:06 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन।स्थानीय सोना मनोविकास केन्द्र मे बौद्धिक दिव्यांग बालको द्वारा होली के पर्व पर बच्चो ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर उत्साहपूर्वक होली मनाई। संस्था अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार जैन ने बच्चो को होली का पर्व क्यू मनाते है इसके बारे में बताया तथा बच्चो को होली की शुभकामनाए दी। तथा बच्चो व समस्त विद्यालय स्टाफ ने डांस व म्यूजिक के साथ होली मनाई ।

Similar News