महिलाओं ने फूलों व गुलाल से खेली होली, मनाया फागोत्सव

By :  vijay
Update: 2025-03-12 18:04 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भीलवाड़ा नेहरू विहार सेक्टर 17 की महिला मंडल द्वारा गार्डन में होली पर्व को लेकर फागोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । महिलाओं द्वारा गुलाल व फूलों से होली खेलकर उत्सव मनाया । महिला मंडल की रेखा कंवर व संगीता सोनी ने बताया कि महिलाओं द्वारा गार्डन में फागोत्सव मनाते हुए प्राकृतिक गुलाल एवं विशेष फूलों द्वारा श्रृंगार कर फ़ाग खिलाया गया । महिलाओं ने ढ़ोलक व मजीरे की धुन पर फागण, चारभुजा व कृष्ण भजनों की प्रस्तुतियां दी । महिला मण्डल एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा फूलों की होली एवं राजस्थानी गीतों का संगम मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें सभी महिलाएं राजस्थानी परंपरा का प्रतीक फागणिया वस्त्र धारण कर के भाग लिया । यहां महिलाओं ने गुलाल और रंग-बिरंगे फूलों की साथ गीत गाते हुए होली खेली और रंगोत्सव का आनंद लिया । जिसमे संगीता सोनी, संजू सुवालका, अनिता, ऋतु हाड़ा, कृष्णा शर्मा, रीना पारीक, कृष्णा, अंजलि तिवारी, माया कसेरा, सुनीता मीणा, अलका त्रिपाठी, संतोष जेमन, ऋतु लड्ढा, रेखा गुर्जर, मंजू सोनी, आशा, नीतू शर्मा, रवीना धोबी आदि कई मौजूद रही ।।

Similar News