सशक्त महिला से ही होगी समाज की प्रगति छाबड़ा

By :  vijay
Update: 2025-03-12 15:19 GMT

मांडलगढ़ , महावीर सेन / महिलाओं के सशक्त होने पर ही राष्ट्र एवं समाज की प्रगति होगी। अच्छी शिक्षा प्राप्त जागरूक महिलाएं ही इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

यह विचार बुधवार को जोजवा गांव के रसीला भैरुनाथ चारागाह क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित ब्लॉक स्तरीय महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि आर सी एम के संस्थापक त्रिलोक चन्द छाबड़ा ने प्रकट किए।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपना संस्थान के प्रांतीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक डॉक्टर शंकर माली ने कहा कि सजग , शिक्षित और संस्कारित महिला समाज को नई दिशा देती है। जिला परिषद सदस्य हरी लाल जाट , अपना संस्थान भीलवाड़ा नगर के अध्यक्ष श्याम राठौड़ , जलधारा विकास संस्थान के महेश नवहाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य घीसू लाल धाकड़, महुआ ग्राम सरपंच कमला देवी खटीक ने भी विचार प्रकट किए।

सम्मेलन का संचालन भारतीय किसान संघ के जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार पगारिया ने किया। आभार जोजवा चारागाह विकास समिति के अध्यक्ष सरपंच चांदमल कुमावत ने जताया।

चारागाह विकास समिति के सचिव मदन सिंह राजपूत,जमनालाल सोनी, कैलाश चंद्र तेली, कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्यामलाल धाकड़, वरिष्ठ अध्यापक शंभू लाल कुमावत सहित 400 महिलाएं मौजूद रही।

लोकेश राव कला जत्था की ओर से महिला सशक्तिकरण पर गीत प्रतीत किया गया। आरती , किरण, प्रणाली आमेटा ने स्वास्थ्य , शिक्षा एवं स्वच्छता के बारे में अवगत कराया। एफ ई एस की जिला अधिकारी वन्दना राय ने मटकी रेस, साफा बांधना, रस्सी प्रतियोगिता करवाई। मटकी रेस में प्रथम प्यारी देवी सेन धाकड़ खेड़ी, द्वितीय सुमित्रा खटीक जोजवा , मंजू बैरागी मुकुंदपुरिया आदि विजेता रही ।

सफा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बदाम देवी बैरवा मानपुरा, द्वितीय साधना जोशी भीलवाड़ा, तृतीय स्थान नीतू जाट जोजवा, रस्सी प्रतियोगिता में, पन्नाधाय दल एवं लक्ष्मी दल दोनों बराबर बराबर रहे।

कार्यक्रम मे एफ ई एस से सुनील , मयूर , अपना संस्थान से नरेंद्र कुमार, महिमा , कैलाश चन्द्र, भंवर लाल खटीक ,जगदीश चन्द्र शर्मा सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

आयोजन एफ ई एस भीलवाड़ा , रसीला भैरूंनाथ चारागाह विकास समिति जोजवा, अपना संस्थान भीलवाड़ा, आर सी एम , पर्यावरण प्रेमी समाज के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। 

Similar News