11 दिवसीय टूर्नामेंट में कांदा ने प्रथम स्थान हासिल किया

Update: 2026-01-12 06:46 GMT


बड़लियास (रोशन वैष्णव)

वीर तेजाजी क्रिकेट क्लब उदलियास माफी में आयोजित 11 दिवसीय ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया जिसका आज समापन में कांदा ने प्रथम स्थान व जितिया माफी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

वीर तेजाजी क्रिकेट क्लब द्वारा 11 दिवसीय टूर्नामेंट समापन समारोह उद्लीयास माफ़ी में हुआ जिसका समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान विजय सिंह, विशिष्ट अतिथि में प्रशासक प्रकाश रेगर , पूर्व पंचायत समिति सदस्य भंवर गुर्जर ,बंसीलाल, रमेश जोशी, समापन समारोह में शामिल हुए।

आयोजक कर्ता शान्ति लाल सालवी महावीर जोशी अर्जुन वैष्णव विनोद वैष्णव मुकेश सालवी बबलू सालवी कमलेश सालवी भगवान सालवी करण सिंह पप्पू दरोगा देवराज सिंह कमलेश प्रजापत युवराज सिंह यशपाल सिंह जोनू सेन टोनू सेन दिनेश राणावत सहित कई ग्रामवासीयों की ओर से हुआ भव्य टूर्नामेंट

Similar News